बरहज: गौरी बाजार में लक्ष्मी-गणेश मूर्ति लादे ट्रैक्टर हादसे में एक और मौत, गांव में पसरा मातम
Barhaj, Deoria | Oct 27, 2025 देवरिया जिले के गौरीबाजार में 18 अक्टूबर की शाम गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर देवगांव डाक बंगले के पास ट्रैक्टर-टैंकर की टक्कर से तीन युवक घायल हुए थे।पहले घायल चंदन कनौजिया की 20 अक्टूबर को मौत हो गई थी, जबकि अब दूसरे घायल राजू कनौजिया ने भी रविवार शाम को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिनका शव सोमवार दोपहर 1:00 बजे करीब गांव पहुंचा राजू की मौत से परिवार में कोहराम