पंचकूला: पिंजौर दून क्षेत्र के कौना गांव में लाखों के गहनों और कैश की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
पिंजौर दून क्षेत्र के कौना गांव में पहली बार लाखों रुपयों के गहने और कैश चोरी होने का मामला सामने आया है। कौना गांव में हुई चोरी की सूचना मड़ावाला पुलिस को दी गई है। घटना स्थल पर मड़ावाला पुलिस चौकी इंचार्ज पुलिस फोर्स टीम पहुंच गई थी। बाद में पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम टीम को चोरी की घटना की सूचना दी। मौके पर कौना गांव में सीन ऑफ क्राइम टीम और फिंगर प्रिंट एक्सपर