सिधौली: विधानसभा सिधौली ग्राम पंचायत कैंमा के शिवपुरी गांव में तरुपूजन कार्यक्रम में लिया गया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
विधानसभा सिधौली ग्राम पंचायत कैंमा के शिवपुरी गांव में अमरनाथ दीक्षित के संयोजन में तरुपूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें 21 दम्पत्तियों ने पौधों को पुत्र और 200 युवाओं ने मित्र की तरह गोद लेकर देखभाल का संकल्प लिया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रेमदीप जायसवाल मुख्य अतिथि व क्षेत्राधिकारी सिधौली मुख्य वक्ता रहे।