माधौगढ़: कोतवाली में महापुरुषों की जयंती मनाई गई, सीओ समेत सभी ने ली शपथ
माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के माधौगढ़ कोतवाली परिसर में दिन गुरुवार समय 10 बजे 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयति मनाई गई है, जहां सीओ अंबुज सिंह यादव और कोतवाल विकेश बाबू एवं अन्य एस आई तथा पुलिसकर्मी के द्वारा शपथ ली गई है,ईमानदारी से अपनी नौकरी करूंगा और न्याय दिलाऊंगा,दोनों महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण की गई।