पिछोर: पिछोर-चंदेरी मार्ग पर नयागांव में डंपर अनियंत्रित होकर पलटा, बड़ा हादसा टला
पिछोर क्षेत्र के अंतर्गत पिछोर से चंदेरी मार्ग ग्राम नयागांव पर मेन सड़क पर आज गुरुवार को शाम लगभग 4:00 बजे एक डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि डंपर नया चौराहा की ओर से पिछोर की ओर आ रहा था तभी ग्राम नयागांव की मोड़ पर मेन सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गया,हालांकि बड़ा हादसा होने से बार-बार टला है।