बड़हरा: सिन्हा थाना प्रभारी के दूसरे जिले में तबादले के बाद थाना अधिकारी व समाजसेवियों ने विदाई सह सम्मान समारोह का किया आयोजन
सिन्हा थाना के थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौहान को भोजपुर से दूसरे जिला यानी कैमूर तबादले के बाद सोमवार शाम 5:00 बजे थाना परिसर में अधिकारी जवान चौकीदार और समाज सेवायों के मौजूदगी में फूलमाला और अंग वस्त्र देकर विदाई सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन।