गोलमुरी-सह-जुगसलाई: जमशेदपुर: लक्जरी कारों में गाय की तस्करी, गोलमुरी में चोरी करते दिखे तस्कर, CCTV वायरल
जमशेदपुर और आसपास के इलाके में गायों की तस्करों द्वारा गायों की तस्करी की जा रही है। शनिवार को 5:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार यह लोग लावारिस पड़े गायों की चोरी करते हैं और उनको लग्जरी कार में भरकर ले जाते हैं ताकि किसी को शक ना हो सके। यह गो तस्कर लगातार लग्जरी कारों में गायों की चोरी कर रहे हैं। ऐसा ही एक वाक्य गोलमुरी के नामदा बस्ती में सामने आया है।