खगौल: दानापुर दियारा में दर्दनाक हादसा: मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पाँच लोगों की हुई मौत
रविवार की रात दानापुर दियारा के अकीलपुर थाना क्षेत्र के मानस बाजार स्थित एक मकान की छत अचानक ढह जाने से एक ही परिवार के पाँच लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मोहम्मद बबलू, उनकी पत्नी रोशन खातून,और उनकी तीन संतानों रुसार, चांद,और चांदनी के रूप में की गई है।घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय ने बताया कि की रात में सब सोए हुए थे तभी अचानक छत गिरने की घटना हुई।