रुदौली: 1 लाख 61 हजार दिए से जगमगाया मां कामाख्या धाम का घाट
एक बार फिर अयोध्या धाम के रुदौली तहसील के मां कामाख्या धाम के गोमती नदी के घाट पर शनिवार की देर शाम बड़े पैमाने पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें 1 लाख 61 हजार दिए जलाए गये, इस दौरान आस्था, परंपरा और संस्कृति का संगम बना रहा, मां कामाख्या धाम में दीपोत्सव के दौरान 50000 से अधिक लोग शामिल हुए, पूरा गोमती तट दीपों की कतारो से सजा रहा।