डेरापुर: सढरामऊ गांव में पड़ोसी के घर बकरी का बच्चा जाने से नाराज दबंगों ने बच्चे को पीटकर किया घायल, पिता ने थाने में दी तहरीर
मंगलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सढरामऊ निवासी सत्य प्रकाश ने अपने पुत्र के साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।पीड़ित का आरोप है कि 13 सितंबर की शाम करीब 7 बजे उसके बकरी का बच्चा पड़ोसी सुधांशु के के दरवाजे चला गया, इसी बात से नाराज सुधांशु ,पवन कुमार,राजेश व चंद्रभान ने गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया। जिससे उसका पुत्र घायल हो गया।