पोहरी: पोहरी में गड्ढे में गिरी गाय, रेस्क्यू कर निकाला गया
Pohri, Shivpuri | Oct 27, 2025 पोहरी नगर परिषद क्षेत्र के इन दिनों बैराड़ रोड पर बीएसएनएल की लाइन डालने के लिए ठेकेदार द्वारा जगह-जगह गहरे गड्ढे खोद डाले है जिनमे आये दिन हादसे होते नजर आ रहे है। ऐसे में सोमवार को बैराड़ रोड पर लक्ष्मी बाबड़ी के पास ठेकेदार द्वारा गहरे-गहरे गड्ढे खोद दिये जिसमे एक गाय गिरकर फस गयी। स्थानीय लोगो की सूचना पर नगर परिषद उपाध्यक्ष पति संजीव शर्मा मौके पर पहुँच।