कर्वी: कर्वी के चित्रकूट इंटर कॉलेज में कल से शुरू होने वाली जनपदीय एवं मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर की जा रही तैयारियां
कर्वी CIC मे कल से शुरू होने वाले जनपद एवं मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां की जारही है।रैली के सहसंयोजक डॉ०रणवीर सिंह चौहान ने आज गुरुवार के सुबह11बजे मीडिया से जानकारी दी है,और बताया कि मंडलीय रैली का उद्घाटन उ०प्र० सरकार के जल संसाधन मंत्री रामकेश निषाद द्वारा किया जाएगा। मंडलीय प्रतियोगिता में बांद,महोबा,हमीरपुर,चित्रकूट की टीम प्रतिभाग करेगी।