बलरामपुर: जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया
रविवार सुबह 9:00 बजे से 4:00 बजे तक जिले के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों को निशुल्क परामर्श, दवा एवं जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई। मेले में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं की जांच तथा बच्चों का टीकाकरण भी किया गया। जिला अधिकारी ने भी मेले का निरीक्षण किया।