झाझा: सतीघाट में दुकानदार के साथ चार लोगों ने की मारपीट, दुकान में रखे ₹90 हजार भी निकाले
Jhajha, Jamui | Sep 21, 2025 झाझा थानाक्षेत्र के सतीघाट निवासी दुकानदार मो. अतमतुल्ला ने चार लोगों पर मारपीट व 90 हजार रुपए लूटने का मामला रविवार की सुबह 10 बजे सामने आया। पीड़ित ने बताया कि दुकान पर बैठे थे उसी दौरान मो. रिंकू, मो. सलमान, मो. टिंकू और मो. छोटू हरवे हथियार से लैस होकर पहुंचे और मारपीट करते हुए दुकान में तोड़फोड़ की। इसी दौरान रिंकू ने दुकान से 90 हजार रुपए निकाल लिए। आ