अंजड़: विश्व कपास दिवस विशेष: अतिवृष्टि से अंजड़ के कपास किसानों की हालत ख़राब, खेतों से निकाल रहे कपास
Anjad, Barwani | Oct 7, 2025 अंजड़ क्षेत्र के सैकड़ों खेतों से कपास की फसल को अब नष्ट करने लगे किसान पहले बारिश की लंबी खेंच और जिसके बाद अतिवृष्टि के कारण सैकड़ों एकड़ के खेतों में लगी कपास की फसल को नुकसान पहुंचा है। आज 7 अक्टूबर विश्व कपास दिवस पर किसानों का मानना है कि इस बार जिस प्रकार से उन्हें नुकसान पहुंचा है,किसानों के द्वारा ट्रैक्टर पर कपास चलाकर निकला जा रहा है।