सैदपुर: सुबह से रात तक नगर में चले वृहद वाहन चेकिंग अभियान में 69 वाहनों का कटा चालान, सीओ व तहसीलदार खुद सड़क पर उतरे
जिले में चल रहे यातायात माह के तहत सैदपुर नगर में शनिवार की सुबह से रात तक वृहद वाहन चेकिंग अभियान चलाकर कुल 69 वाहनों का चालान किया गया और 15 से काली फिल्म उतारी गई। इस दौरान वाहनों की चेकिंग के लिए खुद क्षेत्राधिकारी व तहसीलदार भी सड़कों पर उतर गए थे।