कुलपहाड़: महोबकंठ पुलिस ने अपहरण के मामले में वांछित 2 बाल अपचारी सहित कुल 5 वांछितों को किया गिरफ्तार
धारा 137(2)/108 बीएनएस से सम्बन्धित 05 नफर वांछित अभियुक्तगण क्रमशः 1.बृजेश कुशवाहा पुत्र बालमुकुन्द उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम बिजना थाना उल्दन जनपद झांसी 2.मुन्ना रैकवार पुत्र पुन्ना रैकवार उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम छितरवारा 3.राजकुंवर पत्नी मुन्ना रैकवार उम्र करीब 48 वर्ष निवासी ग्राम छितरवारा व 02 नफर बाल अपचारी को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।