पंचदेवरी: पंचदेवरी प्रखंड में नम आंखों से मां सरस्वती की विदाई, पुलिस रही अलर्ट, थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर स्थापित विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार को पंचदेवरी प्रखंड के विभिन्न तालाब में पूरे श्रद्धा, भक्ति और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ किया गया। विसर्जन कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बना रहा। थानाध्यक्ष ने शनिवार को शाम 4:30 बजे बताया कि विसर्जन के दौरान पुलिस अलर्ट रही।