गोरखपुर में बदमाशों ने रिटायर लेखपाल और उनके परिवार को बंधक बनाकर 52 लाख की लूट की।4 नकाबपोश उनके घर में घुसे।कनपटी पर पिस्टल सटाकर सभी को एक कमरे में बंद कर दिया।लेखपाल ने शोर मचाने की कोशिश की,तो पिस्टल की बट से हमला कर उनका सिर फोड़ दिया।और उनके 2 पोतों के सिर पर पिस्टल लगाकर बोले-अलमारियों की चाबियां दो,वरना दोनों को मार डालूंगा,फिर उन्होंने चाभियां दी।