धरमपुरी: झाकरुड में मवेशी चराने पर पिता-पुत्र ने युवक पर धारदार हथियार से किया हमला, युवक गंभीर रूप से घायल
झांकरूड में खेत के पास बकरी चराने को लेकर विवाद हो गया और युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया लाकु पिता सुनिल वर्मा उम्र 18 साल निवासी झाकरूड़ ने बताया की में ओर मेरा पड़ोसी रविन्द्र व बादल हम लोग गाय और बकरे चराने के लिए गांव के पास नदी मे कमलेश पाटीदार के खेत के पास गये थे ओर बकरिया चरा रहे थे।