बिंद: छठ महापर्व पर खरना के दिन बिंद प्रखंड क्षेत्र में दिखा श्रद्धा और आस्था का माहौल
Bind, Nalanda | Oct 26, 2025 छठ महापर्व के दूसरे दिन रविवार को बिंद प्रखंड क्षेत्र में व्रतियों ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया। दिनभर व्रत रखने के बाद शाम 6 बजे व्रतियों ने परंपरा के अनुसार गुड़-चावल की खीर, रोटी और केले का प्रसाद तैयार किया। पूजा-अर्चना के बाद व्रतियों ने भगवान सूर्य को ध्यान करते हुए प्रसाद ग्रहण किया। ग्रामीण क्षेत्रों में छठ गीतों की गूंज और श्रद्धा का वातावरण देखने