नारासन: लहबोली गांव के जंगल में पेड़ से लटका मिला एक युवक का शव, दो दिन पहले उसके दोस्त का शव भी मिला था
रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लहबोली गांव के जंगल में मन्ना खेड़ी गांव निवासी शुभम नाम के एक युवक का शव आज पेड़ से लटका हुआ मिला है। जिस कारण क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। दो दिन पहले शुभम के दोस्त आकाश का शव भी इसी तरह पेड़ से लटका हुआ मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुभम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।