बसिया प्रखंड क्षेत्र के केमताटोली मार्ग से 50 किलोमीटर दूर स्थित बाघमुंडा जलप्रपात का नए वर्ष आते ही विशेष महत्व बढ़ जाता है,यहां पर गुमला के अलावा दूसरे जिला से भी सैलानी पहुंचे हैं और पिकनिक मनाते हैं।यह जलप्रपात कोनसा नदी के तीन अलग-अलग धाराओं से होकर नदी में ऊंचाई से गिरती है जो लोगों को अपने और आकर्षित करता है,रविवार को सैलानी पहुंचे यहाँ सुरक्षा मांग की