परसदा गांव के चौक के पास में अज्ञात पिकअप वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार को आई चोट
हसौद थाना क्षेत्र के परसदा गांव के चौक के पास में अज्ञात पिकअप वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार युवक कमलेश मनहर को चोट आई है और उसे अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने अज्ञात पिकअप वाहन के ड्राइवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 और 337 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है। रारे सिंह मनहर ने रिपोर्ट दर्ज कराया है।