रजौली: सवईयाटांड़ पंचायत के बारा टांड गांव के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार पर अनियमितता का आरोप, कहा- तीन माह के बाद दिया जा रहा
Rajauli, Nawada | Sep 19, 2025 रजौली प्रखंड के सवैयाटांड़ पंचायत के बाराटांड़ गांव में पीडीएस दुकानदार पर अनियमितता का आरोप लगाया गया है। दर्जनों राशनकार्ड धारकों ने दुकान के पास विरोध जताते हुए कहा कि तीन माह से उन्हें अनाज नहीं मिला है, जिससे भुखमरी जैसी स्थिति पैदा हो गई है। लाभुकों का आरोप है कि दुकानदार अकबरपुर से आता है, अंगूठा लगवाता है और बाद में अनाज देता है, शुक्रवार10 प्राप्त