धामपुर: नहटौर में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत आयोजित हुई एकता दौड़
Dhampur, Bijnor | Oct 31, 2025 नहटौर में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत एकता दौड़ का आयोजन किया गया।थाना नहटौर से हल्दौर चौराहे से होते हुए थाने में आकर संपन्न हुई। शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे संभ्रांत नागरिकों, क्षेत्र के विद्यालयों के छात्र, रिक्रूट आरक्षियों तथा थाना नहटौर पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियो ने भाग लिया।