कर्रा: कर्रा के मालगो गांव में पारंपरिक देवठान जतरा का आयोजन
Karra, Khunti | Nov 7, 2025 कर्रा प्रखंड मालगो गांव में शुक्रवार को 22 मौजा हेरेंज पड़हा पारम्परिक देवठान जतरा का आयोजन किया गया. जिमसे 22 मौजा हेरेंज पड़हा के खोड़हा मंडली भाग लिया और पारंपरिक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया. जिसका लोगों ने खूब लुत्फ उठाया.कार्यक्रम में बतौर अतिथि हेरेंज पड़हा राजा किशोर मुंडा व विशिष्ट अतिथि हेरेंज पड़हा देवान सुशील मुंडा मौजूद रहे. मुख्य अतिथि हेरे