रोहतक: तैमूरपुर के युवक को रूस की सेना में जबरदस्ती भर्ती किया, प्रशासन ने अभी तक नहीं लिया संज्ञान
Rohtak, Rohtak | Oct 22, 2025 रोहतक जिले के तैमूरपुर गांव में पढ़ाई के लिए रूस में गए युवक को जबरदस्ती सेना में भर्ती करने के मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है तो वहीं परिजनों को अभी भी अपने बेटे के आने की उम्मीद है पीड़ित बख्शी राम ने बताया कि उसका बेटा संदीप 23 सितंबर 2024 को रशिया पढ़ाई करने के लिए गया था उसे कुक में भर्ती करने के बहाने सेना ने हथियार धमा दिए