टेटिया थाना पुलिस ने 44 लीटर महुआ शराब के साथ एक धन्धेबाज गिरफ्तार किया है साथ ही एक मोटरसाईकिल भी जप्त की है। सोमवार 12:00 p.m को जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी ने बताया कि रविवार की देर शाम थाना गस्ती के दौरान थाना क्षेत्र अंतर्गत मंजूरा गांव स्थित ग्रामीण बैंक के समीप एक वाहन सवार को रोका गया एवं जांच पड़ताल की गई।