60 साल से सड़क का इंतजार ग्रामीणों ने खुद बनाई राह बानूता का बाड़िया और हेडोता का बाड़िया में आनेजाने की समस्या#जनसमस्या
Badnor, Ajmer | Sep 23, 2025
बदनोर। ग्राम पंचायत शेखावास में मंगलवार दोपहर 2 बजे के अंतर्गत आने वाले बानूता का बाड़िया और हेडोता का बाड़िया आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। सड़क निर्माण के लिए पिछले 60 वर्षों से इंतजार कर रहे ग्रामीणों को बरसों से केवल आश्वासन ही मिले। हालात से तंग आकर ग्रामीणों ने खुद हर घर से ₹3000 इकट्ठा कर जेसीबी से रास्ता बनवाया, लेकिन बरसात और निकासी की समस्या