शहीद झामा मैदान में आयोजित बेलहर टी- 20 टुर्नामेंट का छठा मैच बुधवार को चांदन एवं भितीया के बीच खेला गया। शाम करीब 4:30 बजे तक चले मैच में चांदन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भितीया टीम को हरा दिया। चांदन टीम के आकाश कुमार ने शानदार 167 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।