कोल: छर्रा में सवारियों से भरे टैम्पो की बस से टक्कर, हादसे में महिला समेत 1 युवक घायल, युवक को एम्बुलेंस ने अस्पताल पहुँचाया
Koil, Aligarh | Nov 29, 2025 दरअसल पूरी घटना अलीगढ़ के थाना छर्रा इलाके के कस्बा छर्रा की बताई जा रही है जहां सवारीयो से भरे एक टेंपो की बस से टक्कर हो गई।इस घटना में टेंपो में सवार एक महिला समेत एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जबकि घायल युवक को एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए अलीगढ़ के जिला अस्पताल मलखान सिंह लाय