बहराइच के सुजौली थाना क्षेत्र में हुए भरथापुर नाव हादसे के दसवें दिन लापता बच्ची रीतू का शव बरामद कर लिया गया है। पीएसी की रेस्क्यू टीम को यह सफलता मिली। 30वीं वाहिनी पीएसी गोंडा की टीम ने सर्च ऑपरेशन के दौरान घटनास्थल से लगभग 2 किलोमीटर दूर गेरुआ नदी के अपस्ट्रीम में शव को बरामद किया गया। टीम की 5 बोट सुबह से ही तलाशी अभियान में जुटी थीं।