मझौलिया: गुरचुरवा में गन्ने के खेत में आग, कट्ठा भर फसल राख, कीचड़ में फंसा दमकल, ग्रामीणों ने बुझाई आग
मझौलिया थाना क्षेत्र के गुरचुरवा गांव में मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे किसान किशुन महतो के गन्ने के खेत में अचानक आग लग गई। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलते हुए करीब 8 कट्ठा फसल जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन विभाग का वाहन कीचड़ में फंस गया, जिससे राहत कार्य प्रभावित हुआ। स्थिति बिगड़ती देख ग्रामीणों ने ड्रम, बाल्टी, पाइप के पानी और मिट्टी की मदद।