रमकंडा: रमकंडा के बैरिया में 10 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू, जमौती की टीम ने बाजी मारी
रमकंडा प्रखंड के बिराजपुर पंचायत के बैरिया गांव में युवा जागृति क्लब की ओर से 10 दिवसीय बालक-बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसकी शुरुआत मुख्य अतिथि जिला बीससूत्री उपाध्यक्ष नितेश कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि झामुमो जिला अध्यक्ष शंभू राम और युवा जिला अध्यक्ष संजय छोटू सहित अन्य सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर, बॉल को किक मारकर किया।