शाहपुरा: संचिना कला संस्थान का पोस्टर विमोचन, बच्चों के पोस्टकार्ड सीधे जाएंगे पीएम मोदी को
शाहपुरा में सेवा पखवाड़े के दौरान संचिना कला संस्थान के 28वें स्थापना दिवस पर विधायक डॉ. लालाराम बैरवा ने पोस्टर विमोचित किया और बच्चों की स्वच्छ भारत थीम पर बनी पोस्टकार्ड प्रदर्शनी की सराहना की। ये पोस्टकार्ड पीएम मोदी को भेजे जाएंगे। संस्था 1998 से लोक कला संरक्षण में सक्रिय है और 625 से अधिक कार्यक्रम कर चुकी है। कार्यक्रम में कलाकारों का सम्मान हुआ।