खजूरपुरा तिराहे के पास शुक्रवार को पुरानी सडक जेसीबी से तोडने के दौरान बाइब्रेटर के कंपन्न से एक मकान का छज्जा गिर गया। नीचे लोग बाल-बाल बच गए। गुस्साएं लोगों व मकान वालों ने मौके पर काम को रूकवा दिया। मौके पर पुलिस भी पहुंची। इस संबंध में पीडित द्वारा विधायक को शिकायत की।