झांसी: पुनावली नगर में डूब रही भैंस को ग्रामीणों ने निकाला, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Jhansi, Jhansi | Sep 16, 2025 पुनावली में नगर में डूब रही भैंस को ग्रामीणों ने भैंस को निकाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल आपको बतादे झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के पुनावली नहर में डूब रही भैंस को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर के उस भेस को वहार निकाला गया। भेस को निकालते वक्त किसी ग्रामीण ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं ।