मुज़फ्फरनगर: रिश्ते के भाई से शादी बनी काल, भाइयों ने बहन के साथ की मारपीट, 11 माह के मासूम भांजे की दर्दनाक मौत, आरोपी गिरफ्तार
नगर कोतवाली क्षेत्र के प्रेमपुरी में पारिवारिक विवाद के दौरान दर्दनाक घटना हो गई। बहन और भाइयों के बीच हुई मारपीट में 11 माह के मासूम की मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मोके पर पहुचे एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि महिला ने परिवार की मर्जी के खिलाफ रिश्ते के भाई से शादी की थी, जिससे परिजन नाराज थे। इसी रंजिश में यह खौफनाक वारदात सामने आई।