बुलंदशहर कोतवाली नगर क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी को तांत्रिक के वशीकरण से बचने के लिए एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है पति अध्यापक के पद पर अलीगढ़ में तैनात है, पीड़ित प्रमोद पालीवाल का बेटे शुगर से पीड़ित है, शुगर की बीमारी को ठीक करने के बहाने इलाज करने के नाम पर पत्नी पर वशीकरण करने का आरोप लगाया गया है, जानकारी शनिवार लगभग 12:00 बजे दी गई।