सरकाघाट: सरकाघाट सेंट्रल पार्क में खरीददारी के साथ लोकल खान-पान के स्वाद का चस्का लगा
सरकाघाट सेंट्रल पार्क में दीपावली की रौनक देखी गई लेकिन खरीददारी संग स्वाद का तड़का भी खुब लगा लोगों ने दोपहर 3 बजे तक सेंट्रल पार्क में लोकल खान-पान कचौरी, सिडू और मोमो का स्वाद लिया जिसके लिए काफी भीड़ इस दौरान देखी गई।