धरियावद: पारसोला थाना क्षेत्र में दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, दो घायल, अलग-अलग घटनाएं घटी
पारसोला थाना क्षेत्र में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।पहली घटना सोमवार रात करीब 1.30 बजे की है। दिनेश (20) पुत्र गौतम मीणा निवासी मांगरोल अपनी रिश्तेदार भाई ईश्वर के साथ मुगाना जा रहा था।