बेरमो: बीएंडके में कोल इंडिया का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, 110 लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य
Bermo, Bokaro | Nov 1, 2025 बेरमो में शनिवार को कोल इंडिया के 51 वां स्थापना दिवस पर एक नवंबर को बेरमो के बीएंडके महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित की गई। मौके पर बड़ी संख्या में दोनों क्षेत्रों के अधिकारी, कर्मचारी एवं ट्रेड युनियन नेतागण उपस्थित थे।समय साढ़े ग्यारह बजे कोल इंडिया स्थापना दिवस के अवसर जीएम आफिस में महाप्रबंधक चितरंजन कुमार ने कोल इंडिया का ध्वज फहराया।