शिवपुरी जिले के कोलारस अनुभाग क्षेत्र में आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते कोलारस क्षेत्र में 21 दिसंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग से शनिवार शाम 6 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार 33 के.व्ही. कोलारस, लुकवासा, चंदौरिया, बदरवास, राई, मढ़ीखेड़ा, माढ़ा, रन्नौद, इन्दार, खरैह, पचावली एवं खतौरा फीडर से जुड़े क्षेत्रों में बंद रहेंगी।