खाचरोद उपजेल के प्रहरी का एक्सीडेंट हुआ। खाचरोद के बड़नगर रोड पर हुआ दर्दनाक हादसा।मड़ावदा फंटे की घटना बताई जा रही है।मटर से भरी पिकअप वाहन ने बाईक को टक्कर मारी कर भाग निकला। खाचरोद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया व जँहा उपचार के दोरान मौत हो गई। मामले की जांच में जुटी है।