नानपुर प्रखंड के कौड़िया रायपुर में अचानक लगी भीषण आग में पाँच घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। आग लगते ही ग्रामीणों ने मिलकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक घरों में रखा सामान, अनाज और जरूरी कागजात नष्ट हो चुके थे। घटना की सूचना प्रशासन को दे दी गई है। पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है।