विष्णुगढ़ में दुर्घटना के शिकार और गर्भवती महिलाओं की बढ़ी परेशानी, निजी वाहनों के महंगे किराए की मार झेल रहे गरीब। विष्णुगढ़ सीएचसी में स्वास्थ्य व्यवस्था खुद ही बीमार नजर आ रही है। यहां एम्बुलेंस सेवा पिछले काफी समय से ठप पड़ी है, जिससे हर बीतते पल के साथ मरीजों के लिए मौत का खतरा बढ़ता जा रहा है। यह स्थिति सिस्टम की संवेदनशीलता पर सवाल खड़ा कर रही है।