मारवाड़ जंक्शन: मारवाड़ जंक्शन भीमालिया स्टेशन के निकट चलती ट्रेन में रील बनाते समय गिरे युवक की हुई मौत, शव का हुआ पोस्टमार्टम
भीमालिया रेलवे स्टेशन के निकट चलती रणकपुर एक्सप्रेस ट्रेन में रिल बनाते समय ट्रेन से गिरने से युवक की मौत हो गई आज शव की शिनाख्त हुई, जीआरपी थाना अधिकारी देवाराम देवासी ने बताया कि मृतक राकेश पुत्र तेजाराम निवासी राणा गांव जिला पाली की हादसे में मौत हो गई, परिजनों के आज पहुंचने पर शव की शिनाख्त की ,जीआरपी ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपर्द किया ।