रामगढ़: रामगढ़ में प्लस टू उच्च विद्यालय के पास दो बाइक की टक्कर, मरम्मत को लेकर विवाद बढ़ा
Ramgarh, Dumka | Sep 17, 2025 रामगढ़/प्लस टू उच्च विद्यालय के समीप बुधवार 7:30 पीएम को दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार का एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें क्षतिग्रस्त बाइक सवार ने दूसरे बाइक सवार से बाइक मरमती के लिए राशि नहीं देने पर दोनों पर विवाद बढ़ने पर सुचना में मौके पर पुलिस घटनास्थल पहुंची। लेकिन क्षतिग्रस्त बाईक सवार अपने बाइक मरम्मती खर्च लेने में अडे रहे।