बस्ती: जिले के कलवारी टांडा के पुल का सतह तोड़ने का कार्य शुरू, जल्द होगा आवागमन
Basti, Basti | Sep 18, 2025 बस्ती जिले के कलवारी टांडा पुल का सतह तोड़ने का कार्य जेसीबी से आज बृहस्पतिवार सुबह 8:00 बजे से हुआ शुरू स्थानीय प्रशासन ने बताया कि जल्द ही सात तोड़कर उसकी मरम्मत कर दी जाएगी और आम जनमानस आवागमन के लिए पुल खोल दिया जाएगा